Learn Should Have Meaning in Hindi ! स्वागत है आप सभी का हमारे एक नए दिन में और आज आप सीखने वाले हो ‘ Should Have ‘ का प्रयोग पूरी तरह हिंदी में | आज हम का प्रयोग 2 स्थानों पर देखेंगे | पहले केस में तो ‘ चाहिए था / चाहिए थी ” के स्थान पर होगा और दूसरे केस में ” पास होना / होनी / होने चाहिए ” के स्थान पर |
Case 1 –
पहले केस में इसका प्रयोग सिर्फ अतीत की घटनाओं के लिए होता है और वो घटनाएं सिर्फ कल्पना पर आधारित होती हैं |
Should do – करना चाहिए |
Should have done – करना चाहिए था |
तो ऊपर के दोनों वाक्यों से हम समझ गए होंगे कि ” जो चीज हमने की नहीं लेकिन करनी चाहिए थी ” उसके लिए का प्रयोग करते हैं |
जैसे –
कहीं पहुंचने में देर हो जाए तो …….
मुझे और पहले निकलना चाहिए था | – I should have left earlier.
पहचान –
जब भी किसी वाक्य के अंत में ” चाहिए था या चाहिए थी ” आये तो वहां हम का प्रयोग कर सकते हैं |
Use Of ‘ Should Have ‘ In Hindi In All Types Of Sentences –
1. Positive Sentence | Should Have Meaning in Hindi
Rule – S+ Should have + V3 + O.
जहाँ : S – Subject ( कर्त्ता ), V3 – 3rd Form Of Verb ( क्रिया का तृतीय रूप ) , O – Other Words ( अन्य शब्द )
उदाहरण –
- उसे यहाँ आना चाहिए था | – He should have come here.
- हमे उसकी मदद करनी चाहिए थी – We should have helped him/her.
- तुम्हे कल जीतना चाहिए था | – You should have won.
- मुझे तुम्हे कल पीटना चाहिए था | – I should have beaten you yesterday.
- तुम्हारे दोस्त को कल दौड़ना चाहिए था | – Your friend should have run yesterday.
2. Negative Sentence | Should Have Meaning in Hindi
Rule – S + should + not + have + V3 + O.
उदाहरण –
- उसे यह नहीं करना चाहिए था | – He should not have done this.
- उनको हमसे ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए था | – They should not have treated us like this.
- तुमको वहां नहीं जाना चाहिए था | – You should not have gone there.
- हमें आज चाय नहीं पीनी चाहिए थी | – We should not have taken tea today.
- तुम्हारे दोस्त को कल नहीं दौड़ना चाहिए था | – Your friend should not have run yesterday .
3. Interrogative Sentence | Should Have Meaning in Hindi
Rule – Should + S + have + V3 + O ?
उदाहरण –
- क्या तुम्हे जल्दी आना चाहिए था ? – Should you have come earlier ?
- क्या हमें उसकी मदद करनी चाहिए थी ? – Should we have helped him/ her ?
- क्या राज को जीतना चाहिए था ? Should Raj have won ?
- क्या उन्हें आना चाहिए था ? – Should they have come ?
- क्या तुम्हारे दोस्त को कल दौड़ना चाहिए था ? – Should your friend have run yesterday ?
4. Interrogative Negative Sentence | Should Have Meaning in Hindi
Rule – Should + S + not + have + V3 + O ?
उदाहरण –
- क्या उसको यहाँ नहीं आना चाहिए था ? – Should he not have come here ?
- क्या तुमको उससे बात नहीं करनी चाहिए थी ? – Should you not have talked to him ?
- क्या उन्हें कल नहीं खेलना चाहिए था ? – Should they not have played yesterday ?
- क्या कल वर्षा नहीं होनी चाहिए थी ? Should it not have rained yesterday ?
- क्या तुम्हारे दोस्त को कल नहीं दौड़ना चाहिए था ? – Should your friend not have run yesterday ?
5. Double Interrogative Sentence | Should Have Meaning in Hindi
Rule – Wh Word + should + S + have + V3 + O ?
उदाहरण –
- उसे तुमसे क्यों मिलना चाहिए था ? – Why should he have met you ?
- हमको वहां कब जाना चाहिए था ? – When should he have gone ?
- खिलाडियों को मैच कहाँ खेलना चाहिए था ? – When should the players have played ?
- तुम्हारे भाई को परीक्षा कब देनी चाहिए थी ? – When should your brother have appeared in the examination ?
- तुम्हारे दोस्त को कल कैसे दौड़ना चाहिए था ? – How should your friend have run yesterday ?
6. Double Interrogative Negative Sentence | Should Have Meaning in Hindi
Rule – Wh Word + should + S + not + have + V3 + O ?
उदाहरण –
- उसे तुमको कैसे मनाना चाहिए था ? – How should he have convinced you ?
- उन्हें वहां क्यों नहीं जाना गाना चाहिए था ? – Why should they not have gone there ?
- तुमको उनसे कैसे नहीं व्यवहार करना चाहिए था ? – How should you not have treated them ?
- हमें यह किताब क्यों नहीं खरीदनी चाहिए थी ? – Why should we not have bought this book ?
- तुम्हारे दोस्त को कल कैसे नहीं दौड़ना चाहिए था ? – How should your friend not have run yesterday ?
Case 2 –
इस केस में ‘ Should Have ‘ का प्रयोग ‘ पास होना / होनी / होने चाहिए ‘ के लिए करते हैं | इन वाक्यों में का ‘ Verb ‘ प्रयोग नहीं करते हैं |
जैसे –
तुम्हारे पास ज्ञान होना चाहिए | – You should have knowledge.
उसके पास ये किताब होनी चाहिए | – He should have this book.
पहचान –
वाक्य के अंत में ‘ पास होना / होनी / होने चाहिए ‘ आये |
1. Positive Sentence | Should Have Meaning in Hindi
Rule – S+ should have + O.
उदाहरण –
तुम्हारे पास अच्छे दोस्त होने चाहिए | – You should have good friends.
सबके पास एक अच्छा मित्र होना चाहिए | – Everyone should have a good friend.
2. Negative Sentence | Should Have Meaning in Hindi
Rule – S+ should + not + have + O.
उदाहरण –
तुम्हारे पास अच्छे दोस्त नहीं होने चाहिए | – You should not have good friends.
सबके पास एक अच्छा मित्र नहीं होना चाहिए | – Everyone should not have a good friend.
3. Interrogative Sentence | Should Have Meaning in Hindi
Rule – Should + S + have + O ?
उदाहरण –
क्या तुम्हारे पास अच्छे दोस्त होने चाहिए ? – Should you have good friends ?
क्या सबके पास एक अच्छा मित्र होना चाहिए ? – Should everyone have a good friend ?
4. Interrogative Negative Sentence | Should Have Meaning in Hindi
Rule – Should + S + not + have + O ?
उदाहरण –
क्या तुम्हारे पास अच्छे दोस्त नहीं होने चाहिए ? – Should you not have good friends ?
क्या सबके पास एक अच्छा मित्र नहीं होना चाहिए ? – Should everyone not have a good friend ?
5. Double Interrogative Sentence | Should Have Meaning in Hindi
Rule – Wh. Word + should + S + have + O ?
उदाहरण –
तुम्हारे पास अच्छे दोस्त क्यों होने चाहिए | – Why should you have good friends ?
सबके पास एक अच्छा मित्र क्यों होना चाहिए | – Why should everyone have a good friend ?
6. Double Interrogative Negative Sentence | Should Have Meaning in Hindi
Rule – Wh. Word + should + S + have + O ?
उदाहरण –
तुम्हारे पास अच्छे दोस्त क्यों नहीं होने चाहिए | – Why should you not have good friends ?
सबके पास एक अच्छा मित्र क्यों नहीं होना चाहिए | – Why should everyone not have a good friend ?
आशा करते है आपने ‘ Should Have ‘ के सारे प्रयोग अच्छे से समझ लिए होंगे | | अभी भी कोई संदेह है तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प लिंक से जुड़कर तुरंत समाधान प्राप्त कर सकते हैं |