Now you will see Phrase Of The Day ! नमस्कार दोस्तों , स्वागत है आपका मेरी इस पोस्ट मे मै हूं Prashant और आज मै आपको सिखाने जा रहा हूं कुछ Phrases ( फ्रेसेस ) अगर आप ये सीख लेते हैं तो आपको English बोलने से कोई नहीं रोक सकता |
बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं कि उन्हें इंग्लिश सही से आती नहीं है और वे लोग इंग्लिश पढ़ने के लिए बहुत सारी चीज़ें करते हैं जैसे , Youtube पर देखते हैं और Google पर Search करते हैं पर कुछ चीज ऐसी भी होती है जो उन्हे सही से मिलता नहीं है , आज हम आपको कुछ ऐसे phrases बताएंगे की आपकी English बहुत तेज हो जायेगी और आप फटाफट English बोलने लगेंगे तो चलिए शुरू करते हैं .
Let’s start learning Phrase Of The Day
50 Common Phrase Of The Day | 50 Most Common Phrases In Hindi To English
1. वह गजब की अंग्रेजी बोलता है। He converses in english like a dream .
2. तुम हमेशा अपनी चलाते हो । You always boss around .
3. तुम छुपे रुस्तम हो। You are a dark horse.
4. यह सुनी सुनाई बात है। It’s hearsay.
5. यह केवल दिखावा है। It’s just eyewash .
6. मैं बहुत खुश हूं। I am flying high.
7. मेरी बाइक बहुत खर्चीली है। My bike is a white elephant.
8. वह सही सलामत है। He is safe and sound.
9. समझो हो गया। Consider it done.
10. लानत है तुम पर। Shame on you.
11. हमारी आपस में बनती नहीं है। We are not on good terms.
12. मुझसे जुबान मत लडाओ। Don’t talk back to me.
13. मुझे उपदेश मत दो। Don’t lecture me.
14. तुमने मेरा दिल जीत लिया। You won my heart.
15. ये हुई न बात। That’s the spirit.
16. तुमने तो कमाल ही कर दिया। You did wonders.
17. पहेलियां मत बुझाओ। Don’t talk in riddles.
18. ठंडे दिमाग से काम लो। Play it cool.
19. वह अपने मन की करती है। She has her own ways.
20. कानाफूसी मत करो। Don’t whisper.
21. उसकी चमचागिरी मत करो। Don’t be a puppet of him.
22. यह सरासर झूठ है। It’s an out – and – out lie.
23. क्या तुम दिमाग से हिले हुए हो ? Are you a crackpot ?
24. आज मै बाल – बाल बचा। I had a close save today.
25. झूठ बोलना आपको शोभा नहीं देता। Telling a lie does not befit you.
26. अपना दिल छोटा मत करो। Don’t lose your heart.
27. ऐसा होता है। It happens.
28. यह किसी काम का नहीं है। Its useless.
29. मजाक कर रहे हो क्या। Are you kidding me.
30. ऐसा कुछ नहीं है। Nothing like that.
31. हो गया। It’s done.
32. यहां कैसे आना हुआ। What brings you here.
33. कोई नहीं। No worries.
34. दिमाग तो ठीक है। Are you in your senses.
35. तुम्हें जो सोचना है सोचो। Think what you want.
36. पुरानी आदतें बड़ी मुश्किल से जाती है। Old habits die Hard.
37. तुमने अपनी हदें पार कर दी। You crossed your limit.
38. फिजूल की बातें मत करो। Don’t talk nonsense.
39. उसकी जिंदगी का सवाल है। Har life is on the line.
40. इसमें मुझे मत घसीटो। Don’t drag me into it.
41. बकबक मत करो। Don’t chatter.
42. अब बात को ज्यादा बढ़ाओ मत। Don’t stretch the matter further.
43. उसे पूछने का कोई फायदा नहीं। It is no use asking him.
44. अपना दिमाग लगाओ। Use your brain.
45. मेरा सर मत खाओ। Don’t nag me.
46. घबराओ मत। Don’t panic.
47. मुझे चैन से जीने दो। Let me leave peacefully.
48. ज्यादा होशियार मत बनो। Don’t be so clever.
49. इधर उधर की बातें मत करो। Don’t beat around the bush.
50. काम पर लग जाओ। Get to the work.
मुझे आशा है कि आप लोगों को एकदम से ये 50 phrases and “ Phrase Of The Day ” समझ में आ गया होगा। अगर आपको अभी कोई समस्या है तो हमारे फ्री व्हाट्सएप लिंक को ज्वाइन कर तुरंत हल प्राप्त करें। ” धन्यवाद ” ।