Kamal Shukla – Spoken English Trainer

May Have Meaning In Hindi & Use Of Might Have In Hindi | Easy Rules & 100 + Examples

अगर आप May Have Meaning In Hindi और Use Of Might Have In Hindi के विषय में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं | तो फिर से स्वागत करते हैं आपका हमारे ३० दिवसीय स्पोकन इंग्लिश कोर्स के एक नए दिन में | आज हम सीखने वाले हैं ‘ May Have ‘ और ‘ Might Have ‘ का प्रयोग | ‘ Must Have ‘ का प्रयोग तो हम पिछले दिन ही सीख चुके हैं लेकिन यहाँ ‘ Must Have ‘ की सहायता से ही हम ‘ May Have ‘ और ‘ Might Have ‘ का प्रयोग सीखेंगे |

पहचान –

Must Have, May Have और Might Have तीनों का प्रयोग ही किसी भी अतीत की घटना के लिए राय देने / अनुमान लगाने के लिए किया जाता है | अंतर सिर्फ इतना है कि के प्रयोग में राय / अनुमान लगभग निश्चित रुप से सच होता है , ‘ May Have ‘ के प्रयोग में शायद सच हो सकता है और ‘ Might Have ‘ के प्रयोग में शायद ही ( मुश्किल से ) सच हो सकता है |

अब चलिए अलग अलग वाक्यों में इनका प्रयोग करके अच्छे से समझ लेते हैं |

Rules and Examples Of All Types Of Sentences For Might Have & May Have Meaning In Hindi

1. Affirmative Sentence – May Have Meaning In Hindi

Rule – Subject + May/ Might Have + V3 + Other Words.

जैसे –

1.आपने सुना होगा |

May Have Meaning In Hindi

2. मुझे लगता है यह उसने किया होगा |

2. Negative Sentence – May Have Meaning In Hindi

Rule – Subject + May/ Might + not + Have + V3 + Other Words.

जैसे –

आपने उन्हें नहीं देखा होगा |

2. आपने उसका नाम नहीं सुना होगा |

3. Interrogative Sentence – May Have Meaning In Hindi

Rule – May/ Might + Subject + Have + V3 + Other Words ?

जैसे –

1. क्या उसने विजय को हरा दिया होगा ?

2. क्या उसे इस बारे में जरूर पता चल गया होगा ?

4. Interrogative Negative Sentence – May Have Meaning In Hindi

Rule – May/ Might + Subject + Not + Have + V3 + Other Words ?

जैसे –

1. क्या यह उसने नहीं किया होगा ?

2.क्या कल वहां वर्षा नहीं हुई होगी ?

5. Double Interrogative Sentence – May Have Meaning In Hindi

Rule – Wh. Word + May / Might + Subject + Have + V3 + Other Words ?

जैसे –

1.वह तुम्हारा पता क्यों भूल गया होगा ?

2. उसने हमें दिल्ली में क्यों देखा होगा ?

Why must he have seen us in Delhi ?

Why may he have seen us in Delhi ?

Why might he have seen us in Delhi ?

6. Double Interrogative Negative Sentence – May Have Meaning In Hindi

Rule – Wh. Word + May / Might + Subject + Not + Have + V3 + Other Words ?

जैसे –

1.बस क्यों नहीं छूट गयी होगी ?

2. वह अभी तक घर क्यों नहीं पहुँच गया होगा ?

पूर्ण आशा है कि अब तक आपने ‘ Have ‘ और के सारे प्रयोग समझ लिए होंगे | अगर अब भी कोई डाउट है तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प ग्रुप लिंक को ज्वाइन करके उसका तुरंत निदान पा सकते हैं |

Exit mobile version