Are you ready to learn House Cleaning Vocabulary in Hindi ! हैलो मेरे प्यारे भाईयो और बहनों और मेरे प्यारे दोस्तों,
आज मैं आप सभी का अपने एक और नए आर्टिकल में स्वागत करता हूँ।
आज का जो विषय है वो है — “English vocabulary and sentences for cleanliness and dirtiness in home.”
मतलब घर में साफ-सफाई से संबंधित अंग्रेज़ी शब्द और वाक्य।
आज मैं आपको बताऊँगा कि हम हिंदी के रोज़मर्रा के वाक्यों जैसे “कपड़ा बिखरा हुआ है”, “धूल जमी हुई है”, “खाने में कवक लग गया है” आदि को अंग्रेज़ी में कैसे बोलें।
तो चलिए शुरू करते हैं—बिना आपका और मेरा समय बर्बाद किए हुए – House Cleaning Vocabulary in Hindi।
❄️ 1. फ्रिज (Refrigerator) से संबंधित वाक्य
1️⃣ फ्रिज में कवकयुक्त भोजन है
= There is moldy food in the refrigerator / The food has gone moldy.
2️⃣ फ्रिज को खाली कर दो, और इसे एक साफ कपड़े से पोंछ दो।
= Empty the refrigerator, and wipe it with a clean cloth.
🍽️ 2. रसोई में गंदे बर्तन (Dirty Dishes in the Kitchen)
1️⃣ सिंक में गंदे/जूठे बर्तन पड़े हुए हैं।
= There are dirty dishes sitting in the sink.
2️⃣ बर्तन साफ कर दो / धो दो।
= Wash up the dishes / Do the dishes.
🔥 3. ग्रीस लगे स्टोव (Greasy Stove) | House Cleaning Vocabulary in Hindi
1️⃣ स्टोव के चारों ओर ग्रीस / धूल की पतली परत है।
= There is a film of grease/dust around the stove.
2️⃣ स्पोंज से घिसकर स्टोव को साफ कर दो।
= Scrub the stove using the sponge.
🔁 4. माइक्रोवेव पर छींटे (Splattered Microwave)
1️⃣ पूरे माइक्रोवेव पर खाने के छींटे पड़े हुए हैं।
= There is food splattered all over the microwave.
2️⃣ माइक्रोवेव को नम कपड़े से पोंछ दो।
= Wipe the microwave with a damp cloth.
🍞 5. काउंटर पर खाने के टुकड़े (Crumbs on Counter)
1️⃣ पूरे काउंटर पर खाने के छोटे-छोटे टुकड़े पड़े हुए हैं।
= There are crumbs of food all over the counter.
2️⃣ टुकड़ों को काउंटर से साफ कर दो।
= Wipe the crumbs off the counter.
🧺 6. कमरा और फर्श (Room & Floor Cleanliness) | House Cleaning Vocabulary in Hindi
1️⃣ पूरे जमीन पर / फर्श पर कपड़े बिखरे हुए हैं।
= There are clothes strewn/scattered all over the floor.
2️⃣ कपड़ों को अच्छे से तय / फोल्ड कर दो और उन्हें क्लोसेट में रख दो।
= Pick up and fold the clothes neatly and set them in the closet.
3️⃣ कमरे में सामान पूरे जगह पर फैला हुआ है।
= The room is a mess with things all over the place.
4️⃣ कमरा समेट दो।
= Tidy up the room.
5️⃣ फर्श गंदा है।
= The floor is dirty.
6️⃣ फर्श पर झाड़ू और पोंछा लगा दो।
= Sweep and mop the floor.

📚 7. अलमारी पर धूल (Dust on Shelves)
1️⃣ धूल की मोटी परत शेल्व्स पर जम गई है।
= A thick layer of dust has built up on all the shelves.
2️⃣ धूल को झाड़ दो।
= Dust the shelves.
🧹 8. सीढ़ी की सफाई (Cleaning the Stairs)
1️⃣ सीढ़ी मिट्टी से एकदम जम गई है।
= The stairs are covered in dirt and grime.
2️⃣ वैक्यूम क्लीनर से सीढ़ी को साफ कर दो।
= Vacuum the stairs with a vacuum cleaner.
🕸️ 9. जाले (Cobwebs in Room)
1️⃣ कमरे के कोने में जाले लटके हुए हैं।
= There are cobwebs hanging in the corner of the room.
2️⃣ जाले को झाड़ू और डस्टर से हटा दो।
= Sweep away the cobwebs using a broom or a duster.
🚿 10. बाथरूम और ड्रेन की सफाई (Drain Cleaning)
1️⃣ ड्रेन में बाल जम गया है।
= The drains are clogged with hair.
2️⃣ ड्रेन को साफ कर दो।
= Unclog the drain.
🪟 11. खिड़की और शीशा (Windows & Mirror)
1️⃣ खिड़कियों और शीशों पर धब्बे लगे हैं।
= There are smudges on the windows and mirror.
2️⃣ इनको पोंछ कर साफ कर दो।
= Wipe them clean.
🗞️ 12. पुराने अखबार और कचरा (Old Newspapers & Trash) | House Cleaning Vocabulary in Hindi
1️⃣ कमरे के कोने में पुराने अखबार इकट्ठे हुए पड़े हैं।
= There are old newspapers piled up in the corner.
2️⃣ पुराने अखबारों को हटा दो।
= Remove the old newspaper.
3️⃣ बेकार सामान और कचरे इकट्ठे हैं।
= Trash and garbage are piled up.
4️⃣ बेकार सामान और कचरे को खाली कर दो।
= Empty the trash and garbage.
📝 Conclusion (निष्कर्ष)
तो दोस्तों,
आज आपने सीखा घर में साफ-सफाई से जुड़े जरूरी अंग्रेज़ी शब्द और वाक्य (House Cleaning Vocabulary in Hindi ) , जिन्हें आप अपनी दैनिक ज़िंदगी में इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप रोज़ाना इन वाक्यों का अभ्यास करेंगे तो आपकी spoken English और understanding दोनों में सुधार होगा।
तो चलिए अब मिलते हैं अगले आर्टिकल में — तब तक के लिए बाय-बाय और खुश रहिए! 💫
कोई भी Doubt अभी भी हो तो हमारे इस व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करके पूछ लें |
तब तक के लिए, मिलते हैं अगले पोस्ट में। धन्यवाद!
Daily Used Words for Speaking English | Meaning, Easy Rules and 20 + Examples