Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Future Perfect Continuous Tense In Hindi | Easy Rules and 100 + Examples

Future Perfect Continuous Tense In Hindi

तो आप उत्सुक है सीखने के लिए Future Perfect Continuous Tense In Hindi ! हेलो मेरे मित्रों आप लोग कैसे है? आशा करता हूँ कि आप सभी लोग ठीक होंगे | चलिए इस पोस्ट के माध्यम से आज हम लोग एक और नया Tense (काल) सीखते हैं हां आपने बिल्कुल सही सुना इस पोस्ट में आप सीखेंगे Future Perfect Continuous Tense In Hindi | पूर्ण अपूर्ण भविष्य के बारे में चलिए फटाफट शूरू करते हैं |

Future Perfect Continuous Tense को शुरू करने से पहले हम जानेंगे कि Future Perfect Continuous Tense को हिंदी में क्या क्या कहते है चलिए जानते हैं इस काल को हिंदी में पूर्ण अपूर्ण भविष्य काल कहते हैं इस काल में कार्य व्यक्त किए जाते हैं वो सब भविष्य में किसी निधारित समय तक जारी रहेगा !

जैसे –

वह दो बजे तक खेल रहा होगा | – He will be playing till 2 o’clock.
वे दो दिन तक घूम रहे होगे | – They will be roaming till 2 days.

व्याख्या – Future Perfect Continuous Tense In Hindi

ऊपर दिए गए वाक्यों में से पहले वाक्य में यह निधारित किया जा रहा है कि कोई व्यक्ति दो बजे तक खेलने का कार्य करता रहेगा | दूसरे वाक्य में कोई व्यक्ति दो दिन तक घूमने का कार्य जारी रहेगा | तो इन वाक्यों से पता चलता है कि यह वाक्य Future Perfect Continuous Tense In Hindi का है |

आप सभी लोगों को अंग्रेजी भाषा सीखने के लिए इस Tense का आना बहुत ही आवश्यक है इसीलिए आप लोगो को अंग्रेजी भाषा में बोलना है तो इस Tense को जरूर पढ़े |

Future Perfect Continuous Tense की पहचान –

जिस हिंदी वाक्यों के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होगे, रहा हूँगा + समय आदि शब्द आए तो ऐसे वाक्य Future Perfect Continuous Tense In Hindi के होते हैं |

Helping Verb ( सहायक क्रिया) – Shall Have Been , Will Have Been

Main Verb – Verb 1st Form + Ing

Note . 1 – I, We के साथ Shall Have Been और He, She, It, Name, Singular, Plural आदि के साथ Will Have Been लगता है |

1. Affirmative Sentences In Hindi (साधारण वाक्य) – Future Perfect Continuous Tense In Hindi

जिस वाक्य में नहीं शब्द या प्रश्ववाचक शब्द न आए तो ऐसे वाक्यों सकारात्मक वाक्य में करते हैं |

Structure :- Subject + Helping Verb (Shall Have Been / Will Have Been) + Verb Ing + Since / For + Object.

Examples –
  1. वह दो दिन से खेल रहा होगा |
    He will have been playing for 2 days.
  2. तुम दो महीने से घूम रहे होगे |
    You shall have been walking for 2 months .
  3. वे कल से पाठ याद कर रहे होगे |
    They will have been learning the lesson since tomorrow.
  4. श्याम सुबह से टहल रहा होगा |
    Shyam will have been walking since morning.
  5. राम दो घंटे से इंतजार कर रहा होगा |
    Ram will have been waiting for 2 hours.
  6. मुक्कू सुबह से लिख रहा होगा |
    Mukku will have been writing since morning.
  7. तुम दो बजे से गाना गा रहे होगे |
    You shall have been singing a song for 2 o clock.
  8. देवेंद्र तीन घंटे से बात कर रहा होगा|
    Devendra will have been talking for 3 hours.
  9. सरिता एक बजे से आ रही होगी |
    Sarita will have been coming since 1 o clock.
  10. हम आज से स्कूल जा रहे होगे |
    We shall have been going to school since morning.
Future Perfect Continuous Tense In Hindi

2. Negative Sentences In Hindi – Future Perfect Continuous Tense In Hindi

जिस वाक्य में सिर्फ नहीं शब्द आए तो ऐसे वाक्यों को हम नकारात्मक वाक्य में करते हैं!

Structure :- Subject + Shall not have been / Will not have been + Verb Ing + Since / For + Object .

Examples –
  1. वे दोपहर से नाच रहे होगे |
    They will have been dancing since noon.
  2. हम दो बजे से पढ़ा रहे होगे |
    We shall have been teaching since 2 o clock.
  3. श्याम रात से रो रहा होगा |
    Shyam will have been weeping since night.
  4. राधा तीन दिन से खाना बना रही होगी |
    Radha will have been cooking the food for 3 days.
  5. अध्यापक एक साल से बच्चों को पढ़ा रहे होगे |
    The teacher will have been teaching students for 1 years.
  6. कविता चार दिन से अपना पाठ याद कर रही होगी|
    Kavita will have been learning her lesson for 4 days.
  7. बच्चे कल से मार खा रहे होगे |
    The children will have been getting beaten since tomorrow.
  8. देवांश आठ घंटे से खा रहा होगा |
    Devansh will have been eating for 8 hours.
  9. देव जोशी सुबह से तैयारी कर रहा होगा |
    Deb joshi will have been preparing since morning.
  10. मैं कल से बात कर रहा हूँगा |
    I shall have been talking since tomorrow.
Future Perfect Continuous Tense In Hindi

3. Interrogative Sentences In Hindi – Future Perfect Continuous Tense In Hindi

जिस वाक्य में क्या शब्द पहले आए तो ऐसे वाक्यों को हम प्रश्ववाचक वाक्य में करते है

Structure : Shall / Will + Subject + Have been + Verb Ing + Since / For + Object + ?

Examples –
  1. क्या मुकेश दो घंटे से हंस रहा होगा?
    Will Mukesh have been laughing for 2 hours?
  2. क्या तुम दो दिन से खा रहे होगे?
    Will You have been eating for 2 days?
  3. क्या हम सुबह से नाच रहे होगे?
    Shall We have been dancing since morning?
  4. क्या मैं रात से सो रहा हूँगा?
    Shall I have been sleeping since night?
  5. क्या वे दो साल से तैयारी कर रहे होगे?
    Will They have been preparing for 2 years?
  6. क्या नरेंद्र 3:24 से खेल रहा होगा?
    Will Nagendra have been playing since 3:24 ?
  7. क्या मछलियाँ एक घंटे से तैर रही होगी?
    Will The fishes have been swimming for 1 hours?
  8. क्या साधु कल से पूजा कर रहे होगे?
    Will The saint have been worshipping since tomorrow?
  9. क्या पापा सुबह से तुम्हे समझा रहे होगे?
    Will The father have been understanding to you since morning?
  10. क्या माली दो दिन से पौधो को पानी दे रहा होगा?
    Will The gardener have been watering the plant for 2 days?
Future Perfect Continuous Tense In Hindi

4. Interrogative Negative Sentences In Hindi – Future Perfect Continuous Tense In Hindi

जिस वाक्य में क्या शब्द पहले आए और उसी वाक्य में नहीं शब्द भी तो ऐसे वाक्यों को हम प्रश्ववाचक नकारात्मक वाक्य में करते हैं!

Structure : Will / Shall + Subject + Not + Have been + Verb Ing + Object + ?

Examples –
  1. क्या मैं उसे चार दिन से नहीं पीट रहा हूँगा?
    Shall I not have been beating him for 4 days?
  2. क्या वह तुम्हे दो घंटे से नहीं बुला रहा होगा?
    Will he not have been calling you for 2 hours?
  3. क्या मैं एक घंटे से उसका इंतजार नहीं कर रहा हूँगा?
    Shall I not have been waiting him for 1 hours?
  4. क्या डाक्टर सुबह से दुकान नहीं खोल रहा होगा?
    Will The doctor not have been opening the shop since morning?
  5. क्या वह चार दिन झूठ नही बोल रहा होगा?
    Will He not have been telling a lie for 4 days?
  6. क्या खिलाड़ी चार साल से किक्रेट नहीं खेल रहे होगे?
    Will the players not have been playing cricket for 4 years?
  7. क्या‌ मोहन दो साल से घर नहीं जा रहा होगा?
    Will Mohan not have been going home for 2 years?
  8. क्या वह तुमसे दो दिन से नही बोल रहा होगा?
    Will he not have been speaking to you for 2 days?
  9. क्या माता दो दिन से खाना नहीं बना रहा होगा?
    Will The mother not have been making food for 2 days?
  10. क्या देवेंद्र धीरेंद्र को दो दिन से नही पीट रहा होगा?
    Will Devendra not have been beating Dhirendra for 2 days?
Future Perfect Continuous Tense In Hindi

5. Double Interrogative Sentences In Hindi – Future Perfect Continuous Tense In Hindi

जिस वाक्य में “प्रश्ववाचक शब्द” वाक्य के बीच में आए तो ऐसे वाक्यों को हम दोहरा प्रश्ववाचक वाक्य में करते हैं!

Structure : Wh Word + Will / Shall + Subject + Have been + Verb Ing + Since / For + Object + ?

Examples –
  1. वे दो दिन से कहाँ रह रहे होगे?
    Where will they have been living for 2 days?
  2. हम दो घंटे से कैसे पढ़ रहे होगे?
    How shall we have been reading for 2 hours?
  3. तुम एक सप्ताह से क्यों स्कूल जा रहे होगे?
    Why will you have been going to school for one weak?
  4. राम दो बजे से कहाँ जा रहा होगा?
    Where will Ram have been going since 2 o clock?
  5. श्याम एक घंटे से कहाँ घूम रहा होगा?
    Where will Shyam have been walking for 1 hours?
  6. कविता पांच दिन से बच्चों को क्यों पढ़ा रही होगी?
    Why will Kavita have been teaching the students for 5 days?
  7. मोहन अपने दोस्तों के साथ एक घंटे से कहाँ घूम रहा होगा?
    Where will Mohan have been walking with his friends for 1 hours?
  8. मुक्कू सुबह से कैसे खेल रहा हूँगा?
    How will Mukku have been playing since morning?
  9. पंडित चार दिन से कैसे पूजा कर रहे होगे ?
    How will The priest have been worshipping for 4 days?
  10. पुलिस चोर को दो दिन से क्यों पकड़ रही होगी?
    Why will The police have been catching the theif for 2 days?
Future Perfect Continuous Tense In Hindi

6. Double Interrogative Negative Sentences In Hindi – Future Perfect Continuous Tense In Hindi

जिस वाक्य में “प्रश्ववाचक शब्द” वाक्य के बीच में आए और उसी वाक्य में “नही” शब्द भी आये तो ऐसे वाक्यों को हम दोहरा प्रश्ववाचक नकारात्मक वाक्य में करते हैं!

Structure : Wh Word + Will / Shall + Subject + not + have been + Verb Ing + Since / For + Object + ?

Examples –
  1. वह सुबह से तैयारी क्यों नहीं कर रहा होगा?
    Why will he not have been preparing since morning?
  2. मैं 1933 से क्यों नहीं खा रहा हूँगा?
    Why shall I not have been eating since 1933 ?
  3. हम रात से क्या नहीं याद कर रहे होगे?
    What shall we not have been learning since night?
  4. मुकेश दो दिन से क्या नहीं खा रहा होगा?
    What will Mukesh not have been eating for 2 days?
  5. किशन एक घंटे से क्यों नहीं आ रहा होगा?
    Why will Kishan not have been coming for 1 hours?
  6. खिलाड़ी चार दिन से मैदान में क्यों नहीं जा रहे होगे?
    Why will The players not have been going to field for 4 days?
  7. देव जोशी कल से शूटिंग क्यों नहीं कर रहा होगा?
    Why will Dev Joshi not have been shooting since tomorrow?
  8. विवान कल से क्यों नहीं नाच रहा होगा?
    Why will Vivan not have been dancing since tomorrow?
  9. बालवीर बच्चों को बचाने दो दिन से क्यों नहीं आ रहे होगे?
    Why will Baalveer not have been coming to save the children for 4 days?
  10. देवेंद्र दो घंटे से क्यों नहीं लिख रहा होगा?
    Why will Devendra not have been writing for 2 hours?
Future Perfect Continuous Tense In Hindi

Future Perfect Continuous Tense Exercise In Hindi –

मैं आप से यही अनुरोध करूँगा कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हमारे द्वारा लिखी गई Future Perfect Continuous Tense In Hindi को जरूर हल करें और अपने आप को स्वंय से चेक करें कि आप ने इस Tense से कितना सीखें |

Affirmative Sentences In Hindi –

  1. वह चार दिन से घूम रहा होगा |
  2. मैं आपको दो घंटे से बता रहा हूँगा |
  3. श्याम सुबह से नाच रहा होगा |
  4. मुकेश रात से गाना लिख रहा होगा |
  5. हम दो दिन से पढ़ रहे होगे |
  6. सरिता कल से हंस रही होगी |
  7. अमन कल से स्कूल आ रहा होगा |
  8. गोविन्द दो बजे से बच्चों को पढ़ा रहे होगे |
  9. वे एक घंटे से रो रहे होगे |
  10. हम चार बजे से टहल रहे होगे |

Negative Sentences In Hindi – Future Perfect Continuous Tense In Hindi

  1. मै दो घंटे से नहीं गा रहा हूँगा |
  2. अध्यापक बच्चों को कल से नहीं पढ़ा रहे होगे |
  3. वे सुबह से नहीं हंस रहे होगे |
  4. देव रात से खाना नहीं खा रहा होगा |
  5. वह कल से नहीं नाच रहा होगा |
  6. लवकुश पांच घंटे से नहीं पढ़ रहा होगा |
  7. निशा कल से दुकान नहीं खोल रही होगी |
  8. आनंद दो दिन से नहीं जा रहे होगे |
  9. ललिता दो बजे से खाना नहीं बना रही होगी |
  10. हम सुबह से तैयारी नहीं कर रहे होगे |

Interrogative Sentences In Hindi – Future Perfect Continuous Tense In Hindi

  1. क्या वह चार दिन से गरीबों की मदद कर रहा होगा?
  2. क्या हम एक घंटे से पढ़ रहे होगे?
  3. क्या मूक्कू ‌सुबह से गा रहा होगा?
  4. क्या मैं रात से तैयारी कर रहा हूँगा?
  5. क्या वे एक घंटे से तुमसे बात कर रहे होगे ?
  6. क्या राम दो बजे से घूम रहा होगा?
  7. क्या कविता तीन दिन से स्कूल जा रही होगी?
  8. क्या अध्यापक बच्चों को दो दिन से पाठ पढ़ा रहे होगे?
  9. क्या माता सुबह से खाना बना रही होगी ?
  10. क्या मैं दो दिन से रो रहा हूँगा?

Interrogative Negative Sentences In Hindi – Future Perfect Continuous Tense In Hindi

  1. क्या माली पौधों को दो दिन से पानी नहीं दे रहा होगा?
  2. क्या हम कल से खाना नहीं खा रहे होगे?
  3. क्या ललिता दो दिन से परीक्षा देने नहीं जा रही होगी ?
  4. क्या खिलाड़ी चार घंटे से नहीं खेल रहे होगे?
  5. क्या मोहन सुबह से स्कूल नहीं जा रहा होगा?
  6. क्या बंटी दो दिन से चोरी नहीं कर रहा होगा?
  7. क्या देवेंद्र दो बजे से कोचिंग नहीं जा रहा होगा?
  8. क्या राधा तीन घंटे से अपना कमरा नहीं साफ कर रही होगी?
  9. क्या वंश दो महीने से पढाई नही कर रहा होगा?
  10. क्या वह एक साल से बात नहीं कर रहा होगा?

Double Interrogative Sentences In Hindi – Future Perfect Continuous Tense In Hindi

  1. वह दो बजे से क्यों रो रहा होगा?
  2. मोहन पांच दिनों से क्यों पढ़ रहा होगा?
  3. रोहित एक साल से क्यों स्कूल जा रहा होगा?
  4. हम शाम से नाव में कहाँ जा रहे होगे ?
  5. पुलिस चोर को दो बजे से क्यों पकड़ रही होगी?
  6. वह 2005 से कहाँ गा रहा होगा?
  7. राधा दो बजे से परीक्षा कहाँ दे रही होगी?
  8. दादा जी बच्चों को क्या सिखा रहे होगे?
  9. देवेंद्र पांच दिनों से कहाँ जा रहा होगा ?
  10. किरन दो महीने कहाँ सिखा रही होगी?

Double Interrogative Negative Sentences In Hindi – Future Perfect Continuous Tense In Hindi

  1. मोहन दो घंटे से कहाँ नहीं कूद रहा होगा?
  2. गीता दो बजे से क्यों नहीं दौड़ रही होगी?
  3. हम सुबह से कैसे नहीं फिल्म देख रहे होगे?
  4. धीरज कक्षा में शोर क्यों नहीं कर रहा होगा?
  5. सविता चार बजे से परीक्षा की तैयारी क्यों नहीं कर रही होगी?
  6. मंजे दो महीने से फीस क्यों नहीं जमा करा रही होगी?
  7. नेता जी 2015 से झूठ क्यों नहीं बोल रहे होगे?
  8. वह दो दिन से लडा़ई क्यों नहीं कर रहा होगा?
  9. कुबेर कल से आठ घंटे से शोर क्यों नहीं कर रहा होगा?
  10. हाथी चार दिन से पानी में क्यों नहीं खेल रहा होगा?

पूर्ण विश्वास है कि आपने अभी तक इस टॉपिकFuture Perfect Continuous Tense In Hindi को बढ़िया ढंग से समझ लिया होगा | अभी भी कोई भी डाउट है तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प लिंक से जुड़कर तुरंत अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं |

Exit mobile version