Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Demonstrative Pronoun In Hindi Made Easy | Demonstrative Pronoun Meaning In Hindi | Spoken English Course Day 3

Demonstrative Pronoun In Hindi Smooth| Demonstrative Pronoun Meaning In Hind

Demonstrative Pronoun In Hindi सीखने के लिए तैयार हो न सभी ! उसके अलावा भी बहुत कुछ मिलने वाला है आज की क्लास में |

तो दोस्तों कैसे हो सभी ! ठीक हो न | तो पिछले दिन हम लोगो ने जाना कि संज्ञा को एकवचन से बहुवचन में बदलते हैं और मेरे विचार से अधिकतर लोगों को वो समझ में भी आ गया होगा जिसको भी कोई भी समस्या है पूछ लिया करो | आप सबकी समस्याओं को हल करना मेरा पसंदीदा कार्य है , मेरा जूनून है | अतः आप लोगो को पूछने में कोई हिचक नहीं करनी चाहिए कभी भी |

अब आप लोग यह जानने के लिए उत्सुक होंगे कि स्पोकन इंग्लिश डे 3 में आज हम लोग क्या पढ़ने वाले हैं | तो चलिए आपको बता ही देते हैं अब | तो आज की सीख को मैंने आपके लिए 2 भागों में बाँट दिया हैं जिससे आपको आसान लगे | पहले भाग में हम लोग Demonstrative Pronoun In Hindi ( This , That, These, Those ) बारें में सीखेंगे जैसे कि इन सबका प्रयोग कब , कैसे और कहाँ करना है फिर उसके बाद दूसरे भाग में हम जानेंगे Possessive Adjective In Hindi ( My, His, Her, Your, Our, Their, Its ) के बारे में कि उसका प्रयोग भी कब , कैसे और कहाँ करना है | तो सब तैयार हो न ! फिर शुरू करते हैं –

1. Demonstrative Pronoun In Hindi

A. This का प्रयोग सीखें ( Use Of This and That In Hindi )

मान लो कोई भी एक चीज या कोई व्यक्ति पास या समीप में है और हमे उस चीज या व्यक्ति की तरफ इशारा करना है तब ऐसी जगह पर हम ‘ This ‘ का प्रयोग करते हैं | This is one of the important Demonstrative Pronoun In Hindi. बस पहली बात ध्यान रखने वाली यहां ये है कि जिसकी भी तरफ इशारा कर रहें हों वो एकवचन हो और समीप या नजदीक हो |

जैसे – ( Demonstrative Pronoun In Hindi )

This is a kid. – पास में बैठे बच्चा

This is a pen . – पास में रखी पेन

B. That का प्रयोग सीखें ( Use Of This and That Worksheet )

मान लो कोई भी एक चीज या कोई व्यक्ति दूर है और हमे उस चीज या व्यक्ति की तरफ इशारा करना है तब ऐसी जगह पर हम ‘ That ‘ का प्रयोग करते हैं | It makes Demonstrative Pronoun In Hindi easy. बस पहली बात ध्यान रखने वाली यहां ये है कि जिसकी भी तरफ इशारा कर रहें हों वो एकवचन हो और दूर हो |

जैसे – ( Demonstrative Pronoun In Hindi )

That is good dog. – दूर उपस्थित एक कुत्ता

That is nice Bat. – दूर उपस्थित एक बल्ला

C. These का प्रयोग सीखें ( Use Of These and Those In Hindi )

अब यहाँ सारे नियम वाले ही रहने वाले हैं बस फर्क इतना रहेगा कि यहां जिस व्यक्ति या वस्तु की बात की ओर इशारा कर रहें होंगे वो एकवचन नहीं बहुवचन होगा अर्थात यहां जिस व्यक्ति या वस्तु की बात हो रही होगी वो पास या समीप होगी और बहुवचन होगी | Demonstrative Pronoun In Hindi can be helpful for the use of these and those for class 1 too .

जैसे – ( Demonstrative Pronoun In Hindi )

These are children . – पास में उपस्थित बच्चे

These are potatoes. – पास में रखे आलू

D. Those का प्रयोग सीखें ( Use Of These and Those In Hindi )

These और Those के प्रयोग में मात्र इतना अंतर है कि ‘ These ‘ का प्रयोग पास या समीप की वस्तुओं या व्यक्तियों को दर्शाने के लिए होता है और ‘ Those ‘ का प्रयोग दूर की वस्तुओं या व्यक्तियों को दिखाने के लिए होता है | Demonstrative Pronoun In Hindi is helpful for use of these and those for UKG as well.

चलिए इसको कुछ उदाहरणों की मदद से समझते हैं |

Those are wild animals. – दूर स्थित जंगली जानवर

Those are my chocolates. – दूर रखी चॉकलेट्स

आशा करते हैं आपको Demonstrative Pronoun In Hindi के सारे प्रश्नों के जवाब मिल गए होंगे अभी भी कोई संदेह हो तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करके उसमे कोई भी डाउट क्लियर कर सकते हैं |

2. Possessive Adjective In Hindi ( विशेषण के भेद )

पहले तो आप लोग ये जान लो कि जिस विशेषण ( Adjective ) का भी प्रयोग अधिकार या हक जताने के लिए किया जाता है उसे अधिकारवाचक विशेषण ( Possessive Adjective ) कहा जाता है | Here, you can also understand difference between possessive pronoun and possessive adjective.

चलिए इसे कुछ उदाहरणों के माध्यम से समझते हैं |

कुछ तो आईडिया लग ही गया होगा ऊपर के उदाहरणों से कि कैसे करते हैं हम My, Your, Their, Our, His, Her and Its इन सभी का प्रयोग | अब चलो बारी बारी से इन सबका प्रयोग करके देखते हैं |

1. Use Of My In Hindi – ( My का हिंदी में प्रयोग ) –

पहले जान लेते हैं किन किन हिंदी शब्दों की अंग्रेजी ‘ My ‘ होती है | वो सारे शब्द हैं – मेरा , मेरी , मेरे, अपना, अपनी , अपने | अपना, अपनी, अपने की जगह पर ” My ” तब लगाएंगे जब कर्त्ता ( Subject ) ‘” I ” होगा | By this, learning possessive adjective meaning in hindi becomes easy.

चलिए इन सबको उदाहरण की सहायता से समझते हैं –

आप ध्यान दोगे तो पाओगे कि अंतिम तीन वाक्यों में Subject ‘ I ‘ है तभी अपना, अपनी और अपने का प्रयोग हुआ है |

2. Use Of Your In Hindi – ( Your का हिंदी में प्रयोग ) –

जैसे हमने ऊपर समझा ठीक उसी प्रकार ‘ Your ‘ का प्रयोग तुम्हारा / आपका , तुम्हारी / आपकी , तुम्हारे/ आपके , अपना , अपनी, अपने की अंग्रेजी के रूप में किया जाता है | अब कुछ उदाहरणों के माध्यम से हम ‘ Your ‘ का प्रयोग समझेंगे | अब कुछ उदाहरणों के माध्यम से हम ‘ Your ‘ का प्रयोग समझेंगे |

3. Use Of Their In Hindi – ( Their का हिंदी में प्रयोग ) –

‘ Their ‘ का प्रयोग उनका, उनकी, उनके और अपना, अपनी , अपने के स्थान पर किया जाता है | नीचे दिए गए उदाहरणों से आपको ये पूरा टॉपिक समझ में आ जाएगा |

4. Use Of Our In Hindi – ( Our का हिंदी में प्रयोग ) –

‘ Their ‘ का प्रयोग हमारा , हमारी, हमारे और अपना, अपनी , अपने के स्थान पर किया जाता है | निम्नलिखित उदाहरणों से आपके समझ में अच्छे से आ जायेगा |

5. Use Of His/ Her In Hindi – ( His/ Her का हिंदी में प्रयोग ) –

‘ His/ Her’ का प्रयोग उसका, उसकी, उसके और अपना, अपनी , अपने के स्थान पर किया जाता है | केवल ध्यान यह रखना है कि ‘ His ‘ का प्रयोग ‘ Male’ के साथ किया जाता है और ‘ Her ‘ का प्रयोग ‘ Female ‘ के साथ किया जाता है |

जैसे

6. Use Of Its In Hindi – ( Its का हिंदी में प्रयोग ) –

‘ Its ‘ का प्रयोग इसका , इसकी और इसके शब्दों के स्थान पर किया जाता है |

जैसे –

आशा करते है आपको ये सारे टॉपिक्स ( ( Demonstrative Pronoun In Hindi & Possessive Adjective In Hindi ) भी अच्छे से समझ में आ गए होंगे अब | अगर कोई भी संदेह अब भी हो तो आप हमारा फ्री व्हाट्सप्प ग्रुप यहां से ज्वाइन करके वहां कोई भी सवाल कर सकते हो | धन्यवाद

Exit mobile version